छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा अध्यक्ष शिबू नायर के द्वारा DEC की दवाई खाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया ।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा अध्यक्ष शिबू नायर के द्वारा DEC की दवाई खाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया । पालिका शिबू नायर ने कहा फाइलेरिया कुरैक्स मच्छर के काटने से होता है जिससे हाथ पर मैं मच्छर के काटने से सूजन हो जाती है नगर वासियो से अपील है कि सभी लोग फाइलेरिया के बचाव के लिए अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर दवाई खाएं। नगर पालिका परिषद में उपस्तिथ कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखुराम साहू के द्वारा दवाई खिलाया गया जिसमे नगर पालिका परिषद के पार्षद वार्ड 8 के स्वप्निल तिवारी ,पुलिस विभाग के SI सिन्हा व नगर पालिका के कर्मचारि मनोज साहू, बुद्धिमान सिंह सुनील तारम दशरथ नारायण सभी ने दवाई ली।