छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लापरवाही पूर्वक इलेक्ट्रिक तार खुला छोड़ देने की वजह से करंट लगने से दो गाय व एक बिल्ली की हुई मौत

दुर्ग, छत्तीसगढ़// कलेक्ट्रेट के सामने गार्डन में चल रहे कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। इलेक्ट्रिक का तार खुला होने के कारण करंट की चपेट में आकर मंगलवार की देर रात को दो गाय व बिल्ली की मौत हो गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब वहां जानवरों को मरा देखा तो इसकी जानकारी निगम को दी वहीं लोगों ने जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष नीता जैन को भी जानकारी दी। निगम कर्मियों ने मरी हुई गाय को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट के सामने शताब्दी गार्डन में कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जा रहा है, वहां पर लापरवाही के चलते इलेक्ट्रिक तार को खुला छोड़ दिया गया था, जिससे करंट फेंसिंग तार में भी फैल गया था। जानवर चरते चरते फेंसिंग तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची नीता जैन ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने कलेक्टर, पुलिस अधिकारी को दी है लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। जानवरों की मौत होना गंभीर विषय है, जिसने भी लापरवाही बरती है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कलेक्ट्रेट व न्यायालय में अवकाश होने के कारण लोगों की आवाजाही कम थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button