छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अतिक्रमण शिकायत पर निगम ने लिया तत्काल एक्शन, सड़क पर अतिक्रमण से हो सकती थी कई हादसे!

दुर्ग, छत्तीसगढ़// नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक वार्ड 21 के मोहल्लेवासी के शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर जेसीबी की मदद से सड़क क्षेत्र से रेम्प् को हटाया गया। वार्ड क्रमांक 21 अमृतपाल सिंह द्वारा सड़क क्षेत्र में अतिक्रमण कर रेम्प बनाकर रखा था। जिस को लेकर वार्ड नागरिको द्वारा  आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर निगम भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन पर भवन निरीक्षक विनोद मांझी, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी योगेश सूरे ने अमला के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुँचकर अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया, अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क पर पक्की सिमेंटी से रेम्प बनाया गया है। जिससे आवाजाही बाधित हो रही है, जिसके कारण मार्ग अवरोध एवं जाम लगने की संभावना है साथ ही दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता। कार्रवाही के दौरान अधिकारी द्वारा अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाही की जाएगी। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद कार्रवाही की गई।कार्रवाही के समय अतिक्रमण कर्ता द्वारा विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन निगम की सख्ती एवं पुलिस बल के सामने उनकी एक नही चली। कार्रवाही के समय तोड़ू दस्ता आला मौजूद रहे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button