छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

मां शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में गरबा नृत्य से झूम उठे वार्ड क्रमांक 28 के भक्तजन एवं मोहल्लेवासी!

छत्तीसगढ़ दुर्ग// शहर के वार्ड क्रमांक 28 में वर्तमान पार्षद राकेश सेन द्वारा शारदीय नवरात्रि में मां जगदम्बा का गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया जा रहा है, लगभग यह प्रोग्राम कई वर्षो से आयोजित किया जा रहा है, यह गरबा नृत्य हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता की आराधना में गरबा नृत्य व माता का जगराता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे समस्त मोहल्लेवाशी एवं बच्चे इस गरबा नृत्य के आयोजन में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिये और भरपूर आनंद का लाभ लिए।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button