छत्तीसगढ़रायपुर

15 अगस्त से मंत्रालय में ई–ऑफिस का होगा क्रियान्वयन, सभी हो जाएंगे डिजिटल।

रायपुर, छत्तीसगढ़// मंत्रालय (महानदी भवन) में ई-ऑफिस का चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन 15 अगस्त से किया जाएगा। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को मंत्रालय में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन की समीक्षा की। एनआईसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रक्रिया का प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर मंत्रालय के सभी विभागों के भारसाधक सचिव मौजूद रहे। ई-ऑफिस के अंतर्गत ई-फाइल मेनेजमेंट सिस्टम, ई-फाइल प्रोसेस, एपीआई यूनिट डेटा डिस्प्ले, इंम्पलिमेंट ई- ऑफिस, ई-फाइल एमआईएस रिपोर्ट सहित ई-ऑफिस की अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button