राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ओलंपिक समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर

Ind24tv.com// पेरिस ओलंपिक खेलों में दो कांस्य जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को यहां होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोला था। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थीं।

इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम का कांस्य भी जीता। भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया और वह इसकी हकदार हैं।’ हरियाणा की इस 22 वर्षीय निशानेबाज ने इससे पहले कहा था कि भारत का ध्वजवाहक बनना सम्मान की बात होगी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button