छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पार्षद टी ज्योति द्वारा आई फ्लू को लेकर चलाई जा रही है जागरूकता अभियान।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । बारिश के बाद कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही है आई फ्लू, ऐसे में वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोगों में यह बीमारी होने से बचा जा सके। लगातार बारिश होने की वजह से संक्रमण फैलता हैं इसलिए संक्रमण से बचने के लिए बार बार अपने हाथो को साबुन से धोया जाय या फिर सैनाटाइजर का इस्तेमाल बार बार किया जाय अपने हाथो को आंखो से दूरी बनाया जाय तो बेहतर है । आई फ्लू के लक्षण आंखो का लाल होना,आंखो में सफेद कीचड़ आना,आंखो में सूजन होना, आंखो मे खुजली और दर्द का होना है। यह संक्रमण एक आंख से शुरू होता है और जल्द ही दूसरी आंख में भी फैल जाता है ऐसे में कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए, डॉक्टर की सलाह के बाद आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। आंखों को पानी से बार बार कॉटन से साफ करे,
पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहने, आंखो को बार बार ना छुए, आंखो की सफ़ाई के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल ना करे, आंखो को छूने के बाद साबुन से हाथ धोए। घर में किसी भी सदस्य को आई फ्लू होने पर डरे नहीं यह एक दूसरे के आई कॉन्टेक्ट होने से नही फैलता है ,यह सिर्फ एक दूसरे का सामान जैसे टॉवल आदि इस्तेमाल करने से फैलता है ,इसलिए यह प्रयास करे की आंखों को अपने हाथो से बार बार छूने का प्रयास ना ही करे तो बेहतर है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button