बीआईटी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिले के बीआईटी कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत दुर्ग में मतगणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। दुर्ग लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान पश्चात मतगणना हेतु संबंधित अधिकारियों को गुरुवार की एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसके तहत दुर्ग के बीआईटी कॉलेज के मैकेनिकल हॉल में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आयोजित इस प्रशिक्षण में सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। गौरतलब है की आगामी 4 जून की दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान की मतगणना को लेकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सारी तैयारी का जायजा लिया गया था वही मतगणना को लेकर आज संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया इस संबंध में जिला प्रशासन अधिकारी ने अपनी जानकारी भी दी।
