विविध ख़बरें

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर 2023


➖➖➖➖➖➖➖

मनेद्रगढ़ जिला एम,सी,बी विधिक सेवा समिति तालुका अध्यक्ष एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री सुनीता साहू के मार्गदर्शन में पैरा लीगल लाला लाजपत प्रजापति राष्ट्रीय लोक अदालत का पैंपलेट पोस्टर के माध्यम से ग्रामीण एवम शहर में प्रचार प्रसार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लोग अदालत में किसी पक्ष का हार नहीं है यह समझो तो पर आधारित न्याय व्यवस्था है लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों में न्याय शुल्क की छूट है पूर्व में अदा न्याय शुल्क की भी वापसी होती है लोक अदालत में निराकृत प्रकरण का अपील नहीं होती है लोक अदालत में निराकृत प्रकरण का नकल निशुल्क प्रदान की जाती है कोई विवाद जो जिला न्यायालय बैकुंठपुर मनेद्रगढ़ चिरमिरी जनकपुर में लंबित है जो समझौते के आधार पर निराकृत हो सकते हैं ये सभी विवाद प्रकरण नेशनल लोक अदालत में निराकृत किए जाएंगे इसके अलावा व्यवहार प्रकरण, संपत्ति संबंधित वाद, धन वसूली संबंधित प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, भू अर्जन मुआवजा संबंधित प्रकरण , दांडिक प्रकरण, छोटे अपराध, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक अन्य मामले अन्य प्रकरण निपटाए जाएंगे समझौता योग्य मामलों की और सहायक गरीब मध्यम वर्गीय परिवार को शिविर के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर 2023 दिन शनिवार को लगाया जाएगा

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button