अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

आकाशवाणी केन्द्र जगदलपुर की प्रसारण क्षमता 100 वॉट से हुई 10 किलोवाट, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे विजुअल रूप से उद्घाटन

छत्तीसगढ़// संभागीय मुख्यालय में 1977 में प्रारंभ किए गए रेडियो स्टेशन की एफएम क्षमता मात्र 100 वॉट थी। जिसे अब 10 किलोवाट कर दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विजुअल उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही नारायणपुर, कोंडागांव और बचेली रेडियो स्टेशन की क्षमता भी बढ़ा दी गई है। अब रेडियो के श्रोता डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बैठकर भी जगदलपुर स्टेशन के कार्यक्रम स्पष्ट सुन पाएंगे। बताया गया कि मारेगा के साथ ही नारायणपुर, कोंडागांव और बचेली स्टेशन ट्रांसमीटर की क्षमता भी 1 किलोवाट से बढ़कर 5 किलोवाट कर दिया गया है। इसके चलते उपरोक्त क्षेत्रों के लोग भी अब 70 किलोमीटर दूर तक रेडियो और एफएम का आनंद उठा पाएंगे। आकाशवाणी जगदलपुर के उप निदेशक (कार्यक्रम) बलबीर कच्छ ने बताया कि बस्तर के सभी बंद दूरदर्शन रिले केंद्रों को आकाशवाणी प्रसारण केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इसके चलते ही कोंटा से लेकर पखांजूर तक के टीवी टावर अब रेडियो स्टेशन में बदल चुके हैं। पहले इनकी क्षमता कम थी इसलिए लोग 10-12 किमी के दायरे में ही एफएम का आनंद उठा पाए थे, किंतु मारेगा ट्रांसमीटर की क्षमता 10 किलो वाट करने से यहां से प्रसारित कार्यक्रम और एफएम का आनंद डेढ़ सौ किलोमीटर दूर के लोग भी सुन सकेंगे।

जगदलपुर के साथ ही बस्तर संभाग के नारायणपुर, कोंडागांव और बचेली में स्थापित ट्रांसमीटर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। आज 19 जनवरी से सभी ट्रांसमीटरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस विशेष प्रसारण क्षमता में वृद्धि का विजुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से करेंगे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button