मनेन्द्रगढ चिरमिरी-भरतपुर जिला के प्रथम स्वतंत्रता दिवस परेड समारोह में गाइड की छात्राओं को मिला द्वितीय स्थान
नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के प्रथम स्वतंत्रता दिवस परेड समारोह का आयोजन स्थानीय आमाखेरवा ग्राउंड मनेन्द्रगढ में किया गया जिसमें स्काउट गाइड की छात्र-छात्राओं को भी परेड में शामिल किया गया। गाइड की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गाइड की छात्राएं जो कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आ जा क विभाग मनेन्द्रगढ की 25 छात्राएं लगातार 10 दिनों तक कठिन अभ्यास करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला एमसीबी के मार्गदर्शन में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह एवं उदय भान मिश्रा के साथ जिला सचिव अशोक कुमार साहू ,सुशीला एक्का, अप्पू राहा एवं राधा सिंह के द्वारा समुचित अभ्यास कराया गया था। भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की तैयारी प्रारंभ है।