इंटक के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा जिला अध्यक्ष संतु राम पटेल को अपना आवेदन दिया।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। संकल्प शिविर के अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा जिला बालोद अध्यक्ष संतु राम पटेल को अपना आवेदन दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,प्रथम जनपद सभा अध्यक्ष दुर्ग ,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्ग ,पूर्व विधायक दुर्ग दाउ ढालसिंह जी दिल्लीवार को अपना आदर्श मानने वाले भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार कांग्रेस के विभिन्न पदों सचिव बालोद जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) ,स्थाई आमंत्रित सदस्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए सन 2007 राजनांदगांव लोकसभा उपचुनाव में खुज्जी विधानसभा बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी जिसे पूरा निभाते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत सिंह उपचुनाव में विजयी हुए थे सन 2008 एवं सन 2013 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पुनः बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी दी थी यह सीट भाजपा से छीनकर कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने जीत दर्ज की l दंतेवाड़ा उपचुनाव असम चुनाव में अपनी टीम के साथ बूथ प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी श्रमिकों एवं किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इन योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं वर्तमान में संगठन सचिव मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक छत्तीसगढ़, डेलीगेट मेंबर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक नई दिल्ली के दायित्व निभा रहे हैं।