छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

फर्जी टीटी बनकर जमा रहा था मुसाफिरों पे रौब असली टीटी के आने पर हुई सिट्टी पिट्टी गुल ,आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना बालोद में धारा 151, 107, और 116 बी के तहत अपराध दर्ज।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत अंतागढ़ से रायपुर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन में फर्जी टीटी बन कर ट्रेन में मुसाफिरों का टिकट चेक करने का मामला प्रकाश में आया है । मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेल मंडल के एक टीटीई ने लोकल ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक करने वाले एक फर्जी टीटीई को पकड़ा और फिर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया।  सूत्र के मुताबिक रायपुर-अंतागढ़ लोकल ट्रेन में टिकट चेक करने वाले एक फर्जी टीटीई जिसका नाम धनेंद्र कुमार चुरेंद्र (20) पिता ललित कुमार चुरेंद्र निवासी ग्राम मरकाटोला डौण्डी जिला बालोद को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना बालोद में धारा 151, 107, और 116 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है, आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया । मुसाफिरों के अनुसार ट्रेन में टीटीई देवेंद्र सिंह नागेसी जब टिकट चेक करने महिला बोगी में गए तो यात्रियों ने उन्हें नकली टीटीई सोचा, यात्रियों ने उनसे पूछा कि यदि आप टीटीई हो तो ये कौन है ? जिसके बाद असली टीटीई ने अपना परिचय और आई कार्ड यात्रियों को दिखाया, जिसके बाद असली और नकली टीटीई का पर्दाफाश हुआ. उक्त टीटीई ने इस पूरे मामले की शिकायत आरपीएफ से की, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई और फिर बालोद जीआरपी में एफआईआर दर्ज की गई । बताया जा रहा है कि एक रेलवे पुलिस के कांस्टेबल ने आरोपी से बड़ी कार्रवाई नहीं करनी के एवज में कुछ रकम भी ली है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button