छत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिलादुर्ग शहरदुर्ग-भिलाई

नगरी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत के पश्चात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, पंच से लेकर पार्लियामेंट तक का सपना हुआ सरकार: सुरेंद्र कौशिक


दुर्ग जिले के संगठन में अंतर्गत आने वाले जनपद में भाजपा ने दिखाया दम!

ind24tv.comcg//छत्तीसगढ़ में संपन्न हूए नगरी निकाय चुनाव ऐतिहासिक परिणाम आने के पश्चात दुर्ग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है आज जनपद अध्यक्षों के निर्वाचन में दुर्ग, पाटन, धमधा में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी जीती है और यह सब का श्रेय जाता है तो सिर्फ और सिर्फ दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक को  जिनके कुशल नेतृत्व में सारे चुनाव लड़े गए और उनके कुशल रणनीति के चलते कांग्रेस पार्टी चारों खाने चित हो गई आज दुर्ग जनपद का चुनाव अध्यक्ष पद में कुलेश्वरी देवांगन ने जीता धमधा में लीमन साहू, पाटन में कीर्ति नायक ने जीत प्राप्त की जनपद पंचायत दुर्ग में जीत के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विधायक ललित चंद्राकर, जिला मंत्री आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, कार्यालय मंत्री एवं जनपद पंचायत पर्यवेक्षक मनोज सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन उपस्थित रहे,
    इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा पंच से लेकर पार्लियामेंट तक का सपना हम सभी ने देखा था और इस सपना के सफर पूरा करने के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक अपनी मेहनत ,कार्य कुशलता और तन मन धन लगाकर पार्टी को एक ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचाया!
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में थी और छत्तीसगढ़ सरकार का संचालन दुर्ग जिले से होता था यह सभी को ज्ञात है इन विषम परिस्थितियों के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को विधानसभा लोकसभा नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाई!
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन से भाजपा की जीत का मार्ग और प्रशस्त हो गया, मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिनका मार्गदर्शन हमें लगातार मिलता रहा और समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से साधुवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया!
         जीत के पश्चात जिला भाजपा कार्यालय में जश्न मनाने वालों में जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया , नितेश साहू, मुकेश बेलचंदन, रितेश शर्मा, लिकेश्वर देशमुख गिरेश साहू, पूरन देशमुख ,सानिध्य चंद्राकर, नवीन पवार, ताम्रध्वज साहू, योगेंद्र दिल्लीवार, राजू देशमुख, पूनम चंद सपहा, राहुल दीवान, जनपद सदस्य गोकुल वर्मा,रजनी साहू, पूर्णिमा वर्मा,प्रतिभा देवांगन,बेला यादव ,संगीता साहू, बिन्दु देशलहरे, संतोष निषाद, जितेन्द्र टंडन,अजीत चंद्राकर,लोमश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे!

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button