अवारा पशुओं के रोकथाम को लेकर डौंडी नगर के किसान दुर्गा चौक से बाजार तक 8 अगस्त को चक्का जाम करेंगे।
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्ली- डौंडी। नगर में घूम रहे आवारा तथा घुमंतू मवेशियों को रोकाछेका अभियान के तहत बवथापन करने की मांग शीतला मंदिर समिति ने निकाय के सीएमओ से किया है शीतला समिति के पदाधिकारी खुमनलाल धुर्वे हिंसा राम कुमेटी राजेंद्र मानकर सुनील राठौर लखन रावटे श्याम लाल सोनार मुकुंद मानकर गेंद लाल धनकर लोमन सिंह पवन कुमार दुकालू राम देवल आदि किसान ने एसडीएम ,तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा निकाय के सीएमओ के नाम जारी पत्र में कहा है कि नगर पंचायत डोंडी छेत्र में घुमंतु तथा लावारिस पशुओं से किसानों के फसलों में नुकसान हो रहा है साथ ही इन मावेशियो के नगर के सड़कों पर खड़े रहने या बैठने पर आम लोगों को आवाजाही में भी कठिनाई होती है जिसे मद्देनजर रखते हुए पूर्व में नगर पंचायत डौंडी के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था जिस पर पशुओं को बवथापन करने का आश्वासन दिया गया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है । शासन से आग्रह है कि शासन की महत्वकांक्षी योजना रोकाछका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को व्यवस्थापन करे। जिससे किसानों को फसल की नुकसान ना हो एवं राहगीरों को भी असुविधा नहीं हो समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 5 अगस्त तक समुचित व्यवस्था नहीं होने की दशा में निकाय क्षेत्र के सभी किसान आवारा मवेशियों को लेकर नगर के दुर्गा चौक से बाजार तक 8 अगस्त को चक्का जाम करेंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।