छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
विभिन्न सेवा कार्यों के लिए लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी हुआ सम्मानित

दुर्ग, छत्तीसगढ// लायंस क्लब आफ दुर्ग सिटी ने सेवा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में सत्र – 2023-24 में अनेकों सेवा कार्य संपादित किए। इन सेवा कार्यों को पुरस्कृत करने के लिए डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन बिलासपुर में किया गया। सम्मानीय अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट के क्लबों को पुरस्कृत किया गया।
सत्र 2023-24 की अध्यक्ष लायन लक्ष्मी चंद्राकर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन शैलेष अग्रवाल ने “5 स्टार” अध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष लायन विजया देवी सुराना, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन हरमीत सिंह भाटिया, लायन सतीश चंद सुराना, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमरसिंह गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन रौनक जमाल, लायन रश्मि अग्रवाल एवं मानवता की सेवा के लिए लायंस क्लब आफ दुर्ग सिटी को सम्मानित किया गया।