महाबोधी महाविहार बौद्धों में लगे बी टी अधिनियम 1949 को खत्म कर , समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
ind24tv.comcgdurg// महाबोधी महाबिहार में लगे बी टी अधिनियम 1949 को खत्म कर महाबोधि महाविहार को बौद्धों को सौंपे जाने की मांग को लेकर समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देश में संचालन संविधान के अनुसार होता है। यहां पर प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक उपासना की स्वतंत्रता है। उसके अनुसार इस देश में मुस्लिम वर्ग अपने क्रियाकलाप मस्जिदों में करते हैं, सिख समुदाय गुरु द्वारा में करते हैं, क्रिश्चियन समुदाय चर्च में करते और हिंदू समुदाय मंदिरों में करते है। परंतु दुख की बात है कि बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि महाविहार में ब्राह्मणों का कब्जा है। डॉ अरविंद ने कहा कि महाबोधि महाविहार के मुक्ति के लिए एवं बी टी अधिनियम 1949 को खत्म करने के लिए पिछले कई वर्षों से भारत का बौद्ध समाज आंदोलन कर रहा है परंतु आज तक हमे नहीं मिल पाया है। इसको लेकर जिला कलेक्टर दुर्ग को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदि के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान दुर्ग जिले के समस्त बुद्धिस्ट, अंबेडकर वादी समितियां ,जन संघर्ष मोर्चा आदि द्वारा शहीद चौक दुर्ग में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दुर्ग जिले के लोग शामिल हुए और शांति रैली निकाल कर ज्ञापन सौपा। डॉ चौधरी ने बताया कि 6 दिसंबर को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर महाप्रयाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए समता सुरक्षा सेना दुर्ग द्वारा पंचशील बुद्ध विहार उरला और सेक्टर 6 बाबासाहेब अंबेडकर संस्कृतिक भवन भिलाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।