आपसी वाद–विवाद के चलते घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को आरोपियों ने किया तोड़फोड़ !

दुर्ग, छत्तीसगढ़// पुरानी रंजिश व आपसी वाद विवाद के चलते कुछ आरोपियों ने पोलसाय पारा स्थित घर के सामने खड़ी दो मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की। मंगलवार की देर रात को हुई इस घटना के बाद प्रार्थियों ने कोतवाली थाना में बुधवार की सुबह शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक घर के सामने पीड़ित दीपक साहू, युवराज देवांगन की मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। आरोपियों ने दो मोटरसाइकिल के हेडलाइट व घर के सामने रखे सामान में तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। लोगों ने सुबह थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि पूर्व में उनकी आपस में लड़ाई हुई थी। विवाद को लेकर आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की है। इस मामले में एक आरोपी प्रकाश गुप्ता को पूछताछ में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।