छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

बहला फुसलाकर, किशोरी को भगाकर ले जाने वाला पुलिस के गिरफ्त!


ind24tv.com durg// नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देते हुए भगा कर ले जाने वाले आरोपी को पदमनाभपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2), 96, 351( 3), पास्को एक्ट की धारा 8 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गणेश मंदिर के पास मछली मार्केट कैंप नंबर दो छावनी निवासी आरोपी मोहम्मद खान उर्फ पप्पू उर्फ अय्याज 23 वर्ष, पहले से ही शादीशुदा था। उसने केलाबाड़ी निवासी एक किशोरी से अपना परिचय बढ़ाया। इसके बाद दोनों के बीच जान पहचान हो गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने 6 नवंबर को किशोरी को शादी का प्रलोभन देते हुए, बहलाया फुसलाया और उसे मोमोज खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर कहीं चला गया था। जब शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तब घर वालों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जेल तिराहा के पास आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से किशोरी को बरामद किया। इस कार्यवाही:– उप निरीक्षक नमिता टेकाम, आरक्षक संतोष राय, जमालुद्दीन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button