राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर की गई 20 लाख

Ind24tv.com// केंद्र सरकार ने देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोन की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है। सरकार ने इस संबंध में गुरुवार देर रात अधिसूचना जारी की। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि लोन सीमा में इस वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी वर्ष जुलाई में वित्त 2024-25 का बजट पेश करते हुए पीएमएमवाई के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की बात कही थी।

तब वित्त मंत्री ने कहा कि उन उद्यमियों के लिए मुद्रा लोन की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है। अधिसूचना के अनुसार, मुद्रा योजना के तहत नई श्रेणी तरुण प्लस जोड़ी गई है। यह श्रेणी 10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी। इसका उद्देश्य गैर-कारपोरेट, गैर- कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों के आय उत्पादक गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का आसान और गारंटी मुक्त लोन उपलब्ध कराना है। मौजूदा योजना के तहत बैंक तीन श्रेणियों शिशु, किशोर व तरुण में क्रमशः 50 हजार रुपये तक, 50 हजार से अधिक और पांच लाख रुपये तक व पांच लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button