छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

दुर्ग जिले में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम रहेगा जारी

दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर व्यक्ति को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चे, युवा और वृद्ध पुरूष और महिलाएं सभी वर्ग के नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान, राष्ट्रीय गर्व और एकता का अनुभव कराना है। इससे आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि होगी। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिले में आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायतों में तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन तिरंगा कॉन्सर्टॅस, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान, तिरंगा मेला जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।

सीईओ जनपद पंचायत को निदेर्शित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफलता पूर्वक कार्यक्रम हेतु समस्त सार्वजनिक उपक्रम, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों को सक्रिय कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगें। साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं पंचायत के अन्य सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे जिला पंचायत सीईओ देवांगन ने पैम्पलेट, बैनर, स्टैण्डिज़ आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह ‘‘हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने स्थानीय भाषाओं में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार कर जिलों में तिरंगा के वितरक/बिक्री केन्द्र के रूप में उचित मूल्य की दुकान का विशाल नेटवर्क स्थापित करने को कहा। टोल-नाका, चेक पोस्ट आदि में पैम्पलेट-स्टीकर वितरण करने स्वतंत्रता सप्ताह ‘‘हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को तिरंगों के भंडारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्थाओं के रूप में बनाने हेतु कहा गया।


  

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button