विविध ख़बरें

स्वच्छता ही सेवा,,अभियान अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष व एसईसीएल महाप्रंधक ने दिया श्रमदान

कोरिया जिला,बैकुंठपुर
एक अक्टूबर को झुमका वोट पर्यटन परिसर में कोरिया के भाजपाईयों व साउथ ईस्टर्न कोल इंडिया लिमिटेड के बैकुंठपुर एरिया महाप्रबंधक सहित सह प्रबंधक और उनके कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन को बल देते हुए श्रमदान देकर पूरे परिसर में फैले कचरे व घास को साफ कर परिसर को साफ सुथरा किया गया और झुमका वोट पर्यटन स्थल पर मौजूद तमाम सैलानियों को स्वच्छ भारत मिशन सहित स्वच्छता ही सेवा अभियान को बताया गया।आपको बता दें की स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता अभियान को 2 अक्टूबर 2014 से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सक्रिय रूप देने पर पहल की गई थी।जिसका साकार रूप आज भी हमारे देश के कोने कोने में देखने मिलता स्वच्छ भारत मिशन का एक मात्र उद्देश्य यही है की हम सभी अपने श्रमदान से अपने आस पास साफ सफाई रखेंगे तो पूरा देश साफ सुथरा गंदगी रहित रहेगा व जिसके तहत 1 अक्टूबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी कोरिया और कोल इंडिया के बैकुंठपुर एरिया के अधिकारी कर्मचारी ने अभियान को सफल बनाया।सभी गतिविधियों में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,महाप्रबंधक बी.एन.ओझा, उप महाप्रबंधक सतीश गुप्ता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, बैकुण्ठपुर मण्डल अध्यक्ष कुबेर साहू, मण्डल महामंत्री सुदीप सोनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री कुणाल जायसवाल, शारदा गुप्ता, सतेन्द्र राजवाड़े, तनवीर अहमद, रवि त्रिपाठी, मनोज सोनी, उमाशंकर राजवाड़े. शैलेष तिवारी पर्शनल डिपार्टमेंट एवं भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थि रहे

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button