पीएम स्वनिधि योजना में मध्य प्रदेश बना नंबर वन राज्य, दिल्ली में मिला अवार्ड

Ind24tv.com// मध्य प्रदेश ने एक बार फिर पीएम स्वनिधि योजना में देश में नंबर वन स्थान हासिल किया है। इसके लिए केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू 18 जुलाई को नई दिल्ली में मध्य प्रदेश सरकार को सम्मानित किया। पीएम सम्मान निधि और एनयूएलएम के स्टेट मिशन डायरेक्टर कैलाश वानखेड़े के अनुसार मध्य प्रदेश ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में देश भर में 11 लाख 95 हजार से अधिक ऋण वितरित करके देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। पीएम स्वनिधि योजना में मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य’ की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। रेहड़ी-पटरी वालों को कारोबार के लिए ऋण उपलब्ध कराने वाली योजना नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 2020 में कोविड-19 प्रकोप के दौरान शुरू की गई थी।