छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस भर्तीः फिजिकल टेस्ट में 58 अभ्यर्थी हुए चयनित, 15 को होगा इंटरव्यू

रायपुर, छत्तीसगढ़// पुलिस भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 58 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इनका इंटरव्यू 15 जुलाई को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस भर्ती 2021 के तहत 975 पद हैं। इसके लिए 26, 27 और 29 मई 2023 को व्यापमं से मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट 21 जून 2023 को जारी हुए थे। इसके बाद विवाद की स्थिति बनी और मामला कोर्ट में गया था। कोर्ट के आदेश के बाद 370 अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चिंहित किया गया था। इसके आधार पर यह परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित की गई। चिन्हित उम्मीदवारों में से 284 परीक्षा देने पहुंचे थे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, दौड़ समेत अन्य हुआ। इसके आधार पर 58 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। जबकि 226 अपात्र हुए। पात्र 58 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार 15 जुलाई को होगा। इसके लिए उम्मीदवारों की लिस्ट पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट www. egpolice.gov.in पर जारी की गई है। गौरतलब है कि पुलिस भर्ती के तहत सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर की भर्ती होगी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button