राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें
भाजपा के पेमा खांडू तीसरी बार बनेंगे अरुणाचल प्रदेश के सीएम, बैठक में चुने गए विधायक दल के नेता

Ind24tv.com// पेमा खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा के सूत्रों ने यह जानकारी दी। यहां आयोजित पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें दल का नेता चुन लिया गया। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद और तरुण चुघ भी बैठक में मौजूद रहे। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) केटी परनायक ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है।
राज्य की 60 विस सीट में भाजपा ने 46 पर जीत दर्ज की। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पांच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो, कांग्रेस ने एक और निर्दलीय तीन सीटों पर विजयी रहे हैं।