राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
देश में बेरोजगारी दर बढ़ी 2%, अब बढ़कर हुई 9.2%

Ind24tv.com// देश में जून में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.2% हो गई। मई में यह 7% थी। सीएमआईई के कंज्यूमर पिरामिड्स हाउसहोल्ड सर्वे के अनुसार बेरोजगारी दर में शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीण बेरोजगारी दर मई के 6.3% से बढ़कर जून में 9.3% हो गई। वहीं, शहरी बेरोजगारी दर समान अवधि में 8.6% से बढ़कर 8.9% दर्ज की गई है। सीएमआईई के अनुसार, बेरोजगारी दर के साथ श्रम भागीदारी दर (एलपीआर) में भी वृद्धि दर्ज की गई है। जून में एलपीआर मई के 40.8% से बढ़कर 41.4% हो गया। वहीं, रोजगार दर 38% से घटकर 37.6% हो गई। वहीं, सेवा क्षेत्र के रोजगार पहलू में भी गिरावट जारी रही, जिससे आने वाले महीनों में नौकरी में वृद्धि में कमी आ सकती है।