मां नहीं सुन सकी बेटे की बुराई! बेटे के बारे में बुरा–भला कहने से मना करने पर आरोपी ने किया मारपीट

दुर्ग, छत्तीसगढ़// भिलाई के स्मृति नगर में एक मां अपने बेटे के बारे में आपत्तिजनक बातें करने से आरोपिया को मना करने गई तो खुद ही मारपीट का शिकार बन गई। आरोपिया एवं उसके पति ने प्रार्थिया के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। प्रार्थिया की शिकायत पर चौकी स्मृति नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक तालपुरी बी ब्लॉक थाना भिलाई नगर निवासी रिंकी दत्ता पति पृथ्वीराज दत्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गृहणी का कार्य करती है। आरोपिया अंजलि बोरघाटे जो सड़क 13, स्मृति नगर में रहती है वह उसके मित्र मंडल में शामिल है। रिंकी दत्ता के पति पृथ्वीराज दत्ता एवं बेटे प्रियांशु दत्ता के बारे में अंजलि बोरघाटे आपत्तिजनक शब्द बोलकर बेटे के दोस्तों को भड़काती थी। वहीं प्रियांशु के साथ किसी भी दोस्त को बात करने से मना करती थी। इस बात को लेकर रिंकी दत्ता अपने बेटे को लेकर अंजलि बोरघाटे के घर के सामने पहुंचकर अंजलि से मिली और अपने लड़के प्रियांशु के बारे में आपत्तिजनक बात करने को लेकर चर्चा कर रही थी। इसी दौरान अंजलि गुस्से में आकर पीड़िता को गाली दी एवं थप्पड़ मार दी। वही अंजलि का पति संजीव बोर घाटे भी वहां पर आया और पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता के बेटे प्रियांशु ने बीच बचाव किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।