आशीर्वाद जनकल्याण ब्लड सेंटर मे विश्व हिंदू परिषद ने किया रक्त का महादान
दुर्ग, छत्तीसगढ़// भिलाई नेहरू नगर में आशीर्वाद जन कल्याण ब्लड सेंटर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बढ़ चढ़कर बजरंगीयो ने रक्तदान में अहम योगदान देते हुए समाज से रक्तदान करने में अग्रणी बनने की अपील की। बता दे विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में बजरंग दल ने भी सराहनीय सरोकार करते हुए रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गोलछा, दुर्ग एवं भिलाई के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव चौबे, राकेश रामलोचन तिवारी एवं ब्लड बैंक के ओनर विकास जायसवाल व बजरंग दल के सदस्य गण मौजूद रहे।
साथ ही यह पूरे कार्यक्रम का आयोजन विभाग सह संयोजक
रामलोचन (राकेश) तिवारी एवं जिला सह संयोजक पिंटू जाल एवं खेमलाल सेन नेतृत्व में हुआ। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद संतोष गोलछा जी, प्रांत संपर्क प्रमुख, राहुल गुलाटी जी, विशेष रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष पारस जंधेल जी, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल जी, भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे जी, जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका दामिनी साहू जी, दुर्ग नगर सह संयोजक बलदाऊ साहू, भिलाई महानगर सह संयोजक रवि नाग जी
ग्रामीण सहसंयोजक मिलाप निषाद, खिलावन पार्धी,
टिकेश कुमार, रेखा राम, राहुल चंद्रदीप, मंत्निनयन, अश्वनी यादव, भूपत साहू, अक्षत चंदेल, परमेश्वर, प्रकाश, लक्ष्मण अभिषेक, राजू, प्रक्च, जगत, सुनील, पवन सोनवानी, गौरव जैन, खेमेन्द्र सिन्हा, हरीश राजपूत, यशवंत ढीमर, नारद निषाद, पिंटूराम, यशवंत साहू, नारायण साहू, विक्रम यादव, यशवंत कुंभकार, लकी राव, पारस जांघेल, खिलावन, अरुण कुमार, जीतू गुप्ता, ओमप्रकाश, मिलाप निषाद, पुष्पेंद्र कुमार, कृष्णा साहू शुभम, निलेश निषाद, भीषण कुमार, राहुल निषाद,
कोमल, उमेश, जितेश, अमित, मोहित टंडन, बॉबी, जितेंद्र चक्रधारी, उमेश निषाद, राज यादव, इंद्रजीत, अमित, चिंटू शर्मा, प्रभाकर झा, सनी नाग, दमन, मुकेश कुमार, भोलाराम, सूरज साहू, किशन साहू विशेष सहयोग आशीर्वाद ब्लड बैंक का रहा जिनकी व्यवस्था भी सराहनी थी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उन्हें धन्यवाद करता है।
आज ब्लड डोनेट करने के समय बजरंगी भाइयों के द्वारा 61 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया बजरंगी भाइयों का उत्साह का उत्साह श्रीराम के नारों से ब्लड बैंक गूंज गया था।