डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है “फाइट द फाइट” अभियान
दुर्ग छत्तीसगढ़// डेंगू–मलेरिया के रोकथाम के लिए दुर्ग जिले में चलाया जा रहा है फाईट द बाईट अभियान, इसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम ने संबंधित अधिकारी और डॉक्टरों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया है, 16 मई से दुर्ग जिले के समस्त नगर पालिक निगम एवं नगर पंचायत में डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाना है। मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम (FIGHT THE BITE) के अंतर्गत दुर्ग जिले के समस्त नगर पालिक निगम एवं नगर पंचायत में डेंगू की रोकथाम हेतु भारत सरकार के दिये गये दिशा निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों किया जाना है जिस अंतर्गत उपरोक्त समस्त विभाग द्वारा निर्धारित क्षेत्र अंतर्गत कार्य किये जाने हेतु मच्छर उन्मूलन कार्यकम Fight The Bite किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी माईकोप्लानिंग की सूची भी बनाई गई, जिसके संबंध में गुरुवार की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम ने अधिकारी और डॉक्टरों की बैठक बुलाकर डेंगू की रोकथाम पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशानिर्देश भी दिए, इस दौरान जिला मलेरिया कार्यालय दुर्ग को नियंत्रण रूम बनाते हुए विभिन्न गतिविधियों पर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।