छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और मजबूत आत्मबल के लिए योग जरूरी: कलेक्टर

दुर्ग, छत्तीसगढ़// कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु की छुट्टियों में बच्चों एवं आम जनता को योग प्रभारी द्वारा राजेंद्र पार्क में योगा सिखाया जा रहा है जिसमें बढ़-चढ़कर बच्चे, बुजुर्ग व युवा सहित लोग योगा सीखने आ रहे हैं। सुबह प्रतिदिन 5.30 से 7.30 वजे तक योग क्रिया निःशुल्क सिखाईं और बताईं जा रही है। जिला योग प्रभारी ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने बच्चों को ग्रीष्म ऋतु मे योगा सीखने हेतु भेजें क्योंकि योगा से मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार की बीमारी ठीक होती है और शरीर निरोग रहता है। शरीर के निरोग रहने से मन भी निरोग रहता है। सभी लोगों को योगा करना चाहिए। आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने राजेन्द्र पार्क पहुँचकर योग किया साथ ही शहर की सफाई व अन्य व्यवस्था देखी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए पार्क के अंदर और भी बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। इस अवसर पर सहायक अभियंता व भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहें। योगा शिविर के अवसर पर आयुक्त ने शारीरिक-मानसिक स्वस्थता और मजबूत आत्मबल के लिए योग को जरूरी बताया। प्रशिक्षक और योगाचार्य ने योग के महत्व व लाभ के बारे में जानकारी दी। नि:शुल्क राजेन्द्र पार्क में विभिन्न मुद्राओं में योगासन कराये गये।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button