छत्तीसगढ़ में 6 मार्च को एक बार फिर दी गई बारिश की चेतावनी, सरगुजा और बिलासपुर में पड़ सकती हैं पानी की बौछारें

दुर्ग छत्तीसगढ़// प्रदेश में 6 मार्च को एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। रायपुर समेत आस पास के जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है, रविवार को अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में दो से तीन मिमी तक बारिश दर्ज हुई है। दिन में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और बौछारें पड़ीं। नमी और बारिश की वजह से बिलासपुर, अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। रविवार को अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया, वही रायपुर में रविवार सुबह बूंदाबांदी हुई। जिससे दिन का तापमान थोड़ा कम रहा। यहां अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा।
सरगुजा में दिन का पारा 4 डिग्री लुढ़का
रविवार को इलाके में रिमझिम बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया। दिन में बादल छाए रहे, जिससे धूप की तपिश कम रही और दिन का पारा चौबीस घंटे में ही 4 डिग्री लुढ़ककर
बिलासपुर में दिन का पारा सामान्य कम
रविवार को बिलासपुर में दिन का तापमान 33.2 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम था। रविवार को जिले में बूदाबांदी हुई। बिलासपुर में 3.7 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां रात का तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान से 3 डिग्री ज्यादा था।
पेंड्रा में गिरा दिन का पारा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को पेंड्रा में 3.7 मिली मीटर बारिश हुई। रविवार को दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री कम रहा। यहां का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 15.03 डिग्री रहा ।
राजनांदगांव में औसत से 7 डिग्री ज्यादा तापमान
राजनांदगांव जिले में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है। यहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, रात का तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है।
शहरों में दिन का तापमान
