दशगात्र से लौट रही बुजुर्ग को टैंकर ने रौंदा आरोपी फरार, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
दुर्ग छत्तीसगढ़// ननकट्ठी-दुर्ग से धमधा रोड पर ग्राम रवेलीडीह के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दशगात्र के बाद तालाब में नहाकर कतार बनाकर लौट रही महिलाओं में से एक को टैंकर चालक ने रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। कई घंटों की समझाइश के बाद जाम को खोला गया।
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अंनत साहू ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर ग्राम रवेली की है। यहां की रहने वाली सवाना बाई देवांगन (70) अपनी देवरानी के दशगात्र के नहावन कार्यक्रम में शामिल होने पास के तालाब में गई थी। नहाने के बाद वहां से गांव की सभी महिलाएं एक कतार में सड़क किनारे चलकर घर लौट रही थीं। सबसे आगे सवाना बाई थी। इसी दौरान एक टैंकर तेज रफ्तार में सामने से आया और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सवाना बाई को रौंदता हुआ भाग गया।
गुस्साए लोगों ने टैंकर को क्षति पहुंचाने की कोशिश की, पुलिस ने समझाया।
टैंकर को तेजी से अपनी तरफ आता देख बाकी महिलाएं भाग खड़ी हुईं, लेकिन बुजुर्ग होने के चलते सवाना बाई भाग नहीं पाई और टैंकर की चपेट में आ गई। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना प्रभारी समेत आसपास के थानों से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने गुस्साए लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस टैंकर चालक की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
दुर्घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। इससे दुर्ग से धमधा मार्ग पर यातायात थम गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी और थानों के टीआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया गया।