अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ

दुर्ग, छत्तीसगढ़// शहर में लगातार कहीं पैसे, सोने चांदी की चोरी हो रही है तो कहीं गाड़ी–घोड़ों की, चोरों ने फिर अलग-अलग जगह पर खड़ी दो मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार हो गए, दोनों ही मामले में शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली थाना अंतर्गत ताज किराना स्टोर्स तकिया पारा निवासी नासिर अली ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 31 मई की रात को पुराना बस स्टैंड में उर्स का कार्यक्रम देखने गया हुआ था उसने अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्लस को रात में बिहार कपड़ा लाइन मार्केट में खड़ी कर दिया था। रात लगभग 2:00 बजे जब वह घर वापस आने के लिए निकला तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 के 4400 की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 13,000 रुपए आंकी गई है। इसी तरह आनंद विहार फेस नंबर दो पोटिया कला थाना पद्मनाभपुर निवासी अनिल धनकर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने घर के नीचे पार्किंग में अपनी मोटरसाइकिल होंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 बी जेड 5889 को खड़ी किया था। इसके बाद वह अपने पुत्र के साथ हिमाचल प्रदेश चला गया था। 2 जून को वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 30000 रुपए थी। दोनों ही मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है।