मनेन्द्रगढ़

पुलिस अधीक्षक ने फीता लगाकर आरक्षको को प्रधान आरक्षक बनाया राकेश शर्मा भी बने प्रधान आरक्षक

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरक्षक प्रमोद कुजूर रिजभान परस्ते,,बिनको बहालेन एक्का,शैलेंद्र केसरवानी, मिथिलेश यादव ,अशोक एकका, नीरज पड़ीयार ,ललित कुमार यादव, प्रिंस कुमार राय, जुगल प्रसाद, शंभू नाथ यादव, पुष्कल सिन्हा, रमेश पांडे, अविनाश यादव राजकुमार सेन, प्रियंका पांडे, घनश्याम राठौड़, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, हरित शर्मा, राजेश सिंह ,अमित कुमार जैन, राकेश शर्मा, संजय कुमार यादव, राम सिंह टेकाम, भगत सिंह, सुशील कुमार रजक को लाल फिता लगाकर प्रधान आरक्षक बनाया गया जिला के पुलिस अधीक्षक और समस्त पुलिस विभाग ने में सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button