‘सूरत डायमंड बुर्स’ बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड एक्सचेंज, यह आकार में पेंटागन से भी बड़ा

Ind24tv.com// गुजरात का सूरत डायमंड बुर्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बन गई है। अब कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड एक्सचेंज भी होगा। इसमें फिलहाल 250 से ज्यादा ऑफिस की शिफ्टिंग हो गई है और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। अभी एक हीरे का सबसे ज्यादा कारोबार मुंबई के भारत डायमंड बुर्स से होता है। उम्मीद है कि सूरत डायमंड बुर्स इसे जल्दी पीछे छोड़ देगा। यह दूसरा बड़ा डायमंड बुर्स है, जिसे हीरो कारोबार से जुड़ी एसोसिएशन ने खुद खर्चे पर बनाया है।
बुर्स मतलब एक तरह का स्टॉक एक्सचेंज है, जहां पर एकसाथ कारोबार किया जा सके। कारोबार के लिहाज से अब तक डायमंड का सबसे बड़ा बुर्स भारत डायमंड बुर्स है, जो मुंबई में है और इसमें करीब 2500 दफ्तर चल रहे हैं। सूरत और दुनिया के बड़े डायमंड कारोबारियों के दफ्तर भी इसमें हैं। सूरत डायमंड बुर्स के पूरी तरह शुरु होते ही यह दुनिया का सबसे बड़ा बुर्स बन जाएगा। यहां पर 4500 दफ्तर है जिनमें सबसे बड़ा बस्तर एक लाख वर्ग फीट का है। वहीं सबसे छोटा महज 300 वर्ग फीट का है। इसके अंदर एक डायमंड ज्वैलरी मॉल भी बनाया गया है। जिसमें दुनिया के बड़े ब्रांड अपनी डायमंड ज्वैलरी के शोरूम लेकर आ रहे हैं।