जिला एम,सी,बी जनता कांग्रेस परिवर्तन संकल्प निकाल काफी संख्या में आम में मौजूद
➖➖➖➖➖➖➖
मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी जनता कांग्रेस जे के द्वारा एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में परिवर्तन संकल्प रैली व एसडीएम कार्यालय का घेराव का आयोजन किया गया प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ज्ञापन दिया कार्यक्रम आयोजग आदित्य राज डेविड वर्तमान पार्षद और उनके पदाधिकारी कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे व मनेंद्रगढ़ के प्रगति मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुचे जिनका जनता कांग्रेस के द्वारा भाव रूप से स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शपथ पत्र हाथ मे लेकर कहा कि मुझे कटघरा में इस शपथ पत्र के माध्यम से क़भी भी खड़ा कर सकते हो, इस कार्यक्रम अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे सुरक्षा की भागीदारी निभाई,,अमित जोगी के द्वारा कहा की मनेंद्रगढ़ और छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता 15 साल बीजेपी का राज देख लिया 5 साल कांग्रेस का देख लिया ऐसा कोई सगा नही जिसको कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नही दोनो चोर चोर मौसेरे भाई का कम्पटीशन चल रहा है कौन वादा खिलाफी में आगे रहे भ्रष्टाचार में आगे रहेगा ऐसे में मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ मेरी लड़ाई न बीजेपी से है और न कांग्रेस से, मेरी लड़ाई गरीबी से है चुनाव में बड़ी बड़ी घोषणा करते है मेरे शरीर मे स्वर्गीय अजित जोगी का खून दौड़ता है मैं दावे के साथ कहा सकता हु की मेरी जान चले जाएगी लेकिन जुबान नही जायेगी आप यही मुझे छत्तीसगढ़ के अमीर धरती के गरीब लोगों को अमीर नही बनाया तो यही उल्टा टांग देना प्रदेश का जो गैर कांग्रेसी गैर भाज पाई वोट है वो 10 जगह विसंगत न हो छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय पार्टिया है उनसे हम लोग बात कर रहे है जल्द किसी नतीजे में पहुचेंगे और हम क्षेत्रीय पार्टी के गठबंधन कर और छत्तीसगढ़ सरकार और में अपनी भागीदारी निभाएंगे