छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

40,000 किलो चावल ‘गायब’, सिस्टम सॉफ्टवेयर से सेट – खाद्य विभाग में खामोशी क्यों… जानिए पूरा मामला…?


ind24tv.com// दुर्ग पीडीएस के तहत मिलने वाले चावल पर भी अब सिस्टम की कालिख पड़ गई है। गरीबों के निवाले से खेलते हुए खाद्य विभाग के जिम्मेदारों ने चौंकाने वाला खेल खेला है… सिर्फ एक रात में दुकान ID 1017 से 40,000 किलो से ज्यादा चावल सॉफ्टवेयर में ‘गायब’ कर दिया गया, जिसकी कीमत लाखों में है।

सबसे बड़ा सवाल – कंट्रोलर अतरी मौन क्यों हैं…?
30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे विभागीय कंट्रोलर इस पूरे मामले में “बात करके बताता हूँ” की रट लगाए हुए हैं, लेकिन एक भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे। निरीक्षक जिम्मेदारी से भागते हैं, सहायक खाद्य अधिकारी अनजान बनते हैं और खाद्य अधिकारी ‘जांच कर बता देंगे’ की रट लगाए हैं।

क्या 30 जून तक का इंतजार सिर्फ पर्दा डालने के लिए है?
विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि विभाग के भीतर कुछ ईमानदार कर्मचारी भी मान रहे हैं कि यह ’30 जून के बाद सब दब जाएगा’ स्कीम का हिस्सा है।

अन्य प्रस्तावित हैडलाइन विकल्प:

1. “पीडीएस चावल गायब, जवाबदेही भी नदारद – दुर्ग में भ्रष्टाचार के सफेद दाने बिखरे पड़े हैं!”


2. “न भूख मिटी, न जवाब मिला – हजारों किलो चावल गायब, खाद्य विभाग चुप!”


3. “राशन दुकान में बड़ा खेल – एक रात में उड़ गए लाखों के चावल, अधिकारी मौन!”


4. “सॉफ्टवेयर से साफ कर दिया 40,000 किलो चावल – क्या सिर्फ गरीबों का हक ही सॉफ्ट में है?”

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button