विविध ख़बरें

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे आयोजक समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल क्षेत्र के लोगों ने मटकी फोड़ आयोजन का,लिया आनंद

कोरिया जिला बैकुंठपुर प्रेम बाग में किया गया जन्माष्टमी के मौके पर किया गया मटकी फोड़ का आयोजन में इसी कड़ी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवकों की प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों ने लिया हिस्सा ,जिसमे पहला व दूसरा पुरस्कार धौराटिकुरा की टीम में 15000 व 11000 रुपए के साथ ट्राफी व पारितोषिक प्राप्त किया। तीसरा पुरस्कार जामपारा के युवाओं की टोली ने 7100 रुपए व ट्राफी के साथ पारितोषिक प्राप्त किया,मस्ती में सराबोर प्रतिभागियों ने देर रात तक भक्ति गीतों पर थिरक कर भरपूर आनंद लिया आम आदमियों ने कहा ऐतिहासिक आयोजन,,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े में के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,महिला मोर्चा अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े समेत आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे पूर्व नगर,पालिका,अध्यक्ष,आशीष,शुक्ला,अनिल,शर्मा,अशोक चौदहा,सुभाष साहू,बसंत राय,अरविंद सिंह,पार्षद अनिल खटीक,भानु पाल,रीमा जायसवाल,शिल्पा गुप्ता,धीरज शिवहरे,ममता गोयन,अंकित,गुप्ता,अवधेश सिंह,धीरज शिवहरे, राहुल गुप्ता,अभिनेंद्र चंदेल,ब्रह्मण समाज अध्यक्ष बृज मिश्रा,योगेंद्र मिश्रा,अन्नू दुबे,राहुल मिश्रा कुंडली मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र साहू सलका मंडल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े बचरा पोड़ी मंडल अध्यक्ष प्यारे साहू,रमन गुप्ता,अभय दुबे,रजनीश गुप्ता,अंचल राजवाड़े,हितेश,सिंह,संदीपसाहू,आयुष,नामदेव,बबलूसिंह,सौरभ,सिंह,घनश्याम,साहू,समीर,जायसवाल,आनंद,सिंह,कुन्नू,पाल,बिट्टू मिश्रा,मिंकु सोनी,ऋषि शिवहरे,आशीष,यादव,अर्पित जयसवाल,दीपक साहू,सावन दास,माया सोनवानी समेत समिति सदस्य व बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button