छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लॉटरी सिस्टम से लोगों को मिला प्रधानमंत्री आवास, हितग्राहियों ने खुद  निकाली लॉटरी

दुर्ग, छत्तीसगढ़// नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के किराए के घर में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना आबंटन के लिए लॉटरी निकाली गई। निगम के डाटा सेंटर में 32 हितग्राहियों को लाटरी द्वारा आवास आबंटित किया गया. जिससे उनका खुद के आवास का सपना पूरा हुआ। बता दे कि जीवन का सबसे बड़े सपने को पूर्ण करते हुए 32 हितग्राहियों ने खुद ही पर्ची के माध्यम से लॉटरी निकाली. जिसमे पोटियाकला से 29, गणपति विहार से 8, मां कर्म बोरसी 1, गोकुल नगर 1, सरस्वती नगर 2 शामिल है।

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सभी हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया, जिसके लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर निगम अधिकारियों के बीच हितग्राही अपने स्वंय का मकान पाकर खुशी से झूम उठे और उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लॉटरी में शामिल होने के लिए दोपहर से ही हितग्राही आवास पाने के इंतजार में निगम में उपस्थित हो गए थे। 10% राशि जमा करने के पश्चात हितग्राहियों का नाम लॉटरी में शामिल किया गया था।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवास आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button