मनेन्द्रगढ़

रजत जयंती समारोह” कार्यक्रम की 25वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।


➖➖➖➖➖➖➖

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी शासकीय प्राथमिक विद्यालय दक्षिण पारा, ग्राम पंचायत बंजी, विकासखंड मनेंद्रगढ़, जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के उपलक्ष पर 25वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल दीदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजू केसरवानी , जागो सेवा संस्थान अध्यक्ष परमेश्वर सिंह जी, प्रदेश सचिव एन,एस,यूआई स्वप्निल सिन्हा ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ध्रुपद चौहान पूर्व वि.खं. शिक्षा अधिकारी डी पी मिश्रा , प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बुंदेली अयूब लाल के गरिमामयी उपस्थिति में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर फूल माला एवं दीप प्रज्वलित कर राज गीत “अरपा पैरी के धार” गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,ज्ञात हो की प्राथमिक विद्यालय दक्षिण पारा बंजी की स्थापना छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा की व्यापकता हेतु “शिक्षा गारंटी योजना” के तहत एक सितंबर 1998 को हुआ था। इस योजना में प्रत्येक 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों एवं मोहल्ले में शिक्षा से वंचित 20 से 25 बच्चों का चिन्हांकित करके नया शिक्षा गारंटी केंद्र खोलना था। प्रथम में सिंह ने इस केंद्र के गुरु के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया था। चूंकि अब सभी शिक्षा गारंटी केंद्र प्राथमिक विद्यालय के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं।इस विद्यालय के पढ़े हुए बच्चे उच्च कक्षाओं में पहुंच कर अपना नाम रोशन किया है, जिसमें कई बच्चों के एकलव्य विद्यालय में चयन हुआ। और अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए आईआईटी एनआईटी बीएससी, एमएससी, तक अपनी पहुंच बनाया है, और कुछ अध्ययनरत हैं। जो कि इसका श्रेय यहां के शिक्षक सिंह को जाता है।इस रजत जयंती कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा दिया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय दक्षिण पर के बच्चे, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय बंजी, माध्यमिक शाला बंजी, आश्रम शाला बंजी के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीण जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। और शिक्षक सिंह एवं विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे जिनमें उत्तरा कुमार महर्षि प्राचार्य बंजी, रामकृष्ण नामदेव व्याख्याता शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़, ठाकुर प्रसाद केसरी जी, जनपद सदस्य जय मंगल सिंह, पूर्व जनपद सदस्य राधा देवी, रजनीश पटेल, चंद्र प्रकाश वर्मा, कन्हैया लाल, अमित राय, मेवा लाल, मीना केरकेट्टा, उमा, उषा रानी बर्मन, राजेश्वरी साहू, खुशबू, दुर्गावती तिग्गा, मंजु भगत, जॉर्जीना टोप्पो, अल्का सिंह, मानकुंवर, हायर सेकेंडरी एवं माध्यमिक शाला बुंदेली के समस्त स्टाफ, श्रीमती सावित्री, सुखनी कुर्रे, केवली सिंह, रामदीन वार्ड पंच, मांनकुवर, नैना, मंजु, पप्पू भैय्या, नौरंग, दौलत सिंह, मनमोहन सिंह, बलबीर सिंह, जोधन सिंह, सालिकराम तथा अन्य ग्रामीण जन एवं बच्चे शामिल रहे

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button