अलग-अलग जगह पर चाकू लहरा कर दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार!

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर चाकू लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा नाका बोगदा से डी मार्ट जाने वाले मार्ग पर सार्वजनिक स्थान में खड़े होकर एक आरोपी धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी ने चाकू को झाड़ी में फेंक दिया और भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी दीपक बघेल उर्फ अविनाश 19 वर्ष निवासी बाम्बे आवास ब्लॉक नंबर 90 उरला को गिरफ्तार किया, वही झाड़ियों के पास से धारदार चाकू बरामद किया है।
इसी तरह अग्रसेन चौक इंद्रलोक भवन के बाजू गली में आरोपी लाला राम साहू हाथ में धारदार चाकू रखकर लोगों में डर फैला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लालाराम साहू 30 वर्ष निवासी विजयनगर राजू किराना स्टोर्स के पास थाना मोहन नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद किया गया है।