छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

129 नग वजन बाट की हुई चोरी, शिकायत दर्ज!

दुर्ग, छत्तीसगढ़// कार्यालय में रखे अलग-अलग वजन के 129 नग बाट की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। चोरी गए बाट की कीमत 18,984 रुपए आंकी गई है। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कुलेश्वर प्रसाद चौरे निवासी विद्युत नगर दुर्ग विधिक माप विज्ञान में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान दुर्ग के भवन में विधिक माप विज्ञान का कार्यालय संचालित हो रहा है। 21 जून को ऑफिस बंद करने के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी घर चले गए थे। 24 जून को सुबह 10:00 बजे ऑफिस टाइम में श्रम सहायक कौशल कांत धृतलहरे एवं श्रम सहायक के पद पर कार्यरत अहिल्या नाग कार्यालय खुले तो देखा कि प्रयोगशाला से कार्यालय के परीक्षण के लिए रखे गए अलग-अलग वजन के लोहे के बाट गायब है। इसमें 50 किलोग्राम के 26 नग, 20 किलोग्राम वजन के 51 नग, 10 किलोग्राम वजन के 36 नग, पांच किलोग्राम के 15 नग, 2 किग्रा का एक नग गायब था। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button