नगर के वार्ड क्रमांक 26 नेहरू नगर मे भारत निर्वाचन आयोग के कर बो मतदान के अंतर्गत, रैली एंव शपथग्रहण कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बी एल ओ, महिला बाल विकास विभाग के पर्वेक्षक संध्या रानी दत्ता के द्वारा किया।
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 26 नेहरू नगर मे भारत निर्वाचन आयोग के कर बो मतदान के अंतर्गत, रैली एंव शपथग्रहण कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बी एल ओ, महिला बाल विकास विभाग के पर्वेक्षक संध्या रानी दत्ता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नये मतदाताओं की रैली निकाली गई। रैली मे जैसे करबो मतदान, सबसे बड़ा दान मतदान, लोकतंत्र की है पहचान करो मतदान करो मतदान जन जन का यही नारा है मतदान अधिकार हमारा है के नारे लगाये गये अंत मे दत्ता मैडम के द्वारा नये मतदाताओं को शपथ ग्रहण कराया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताये प्रभा, ठाकुर, शरबर्री चक्रवर्ती, शालिना वानखेड़े, परमीला ठाकुर, ऋजु यादव, अनिता कसार, मालती सावरकर, इदिंरा निंर्मलकर,सरिता मेश्राम, पूनम सावतकार, ईश्वरीय सोनवानी,अनिता बंजारे, सुनैना साहू, लक्ष्मी सोनी के द्वारा स्वीप कर बो मतदान किया गया। इस अवसर पर पूर्णिमा उक्के, रूखमणी भास्कर, रेखा भास्कर भी उपस्थित रही ।