छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

अपने रिश्तेदार की दुकान में ही 40 लाख का गबन, आरोपी गिरफ्तार!


दुर्ग// साले ने अपने जीजा की दुकान में ही 40 लाख की हेरा फेरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी पियूष त्रिपाठी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 316(2), 318(3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पीयूष त्रिपाठी निवासी जयंती नगर दुर्ग ने 15 मई को थाना में शिकायत किया था कि बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड परिसर में स्थित संकल्प फार्मेसी के नाम से उसकी मेडिकल दुकान है। उसने अपनी दुकान में काम करने के लिए अपने साले बृजमोहन दुबे उर्फ गगन निवासी जयंती नगर को रखा हुआ था जो कंप्यूटर बिल निकालने, दुकान का हिसाब की किताब रखने का कार्य करता था। उसने मौका पाकर पैसों की हेरा फेरी करते हुए लगभग 40 लाख रुपए का गबन कर धोखाधड़ी किया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी बृजमोहन दुबे को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक ममता अली शर्मा, उप निरीक्षक मोहन साहू, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, आरक्षक ललित साहू एवं गौर सिंह राजपूत की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button