छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग-भिलाई

एनुअल फंक्शन कार्यक्रम के दौरान युवक पर चाकू से वार, जांच में जुटी पुलिस!


IND24tv.comcg// एनुअल फंक्शन के दौरान किसी बात को लेकर अज्ञात आरोपियों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया और उसका पर्स छीनकर भाग निकले, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक रविवार को एक स्कूल के एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम ऋषभदेव भवन में चल रहा था। इस दौरान युवक नितिन अपने चाचा एवं अपनी बहन एवं परिवार वालों के साथ स्कूल प्रोग्राम में गया हुआ था। किसी बात को लेकर आरोपियों का नितिन से विवाद हो गया। इस पर गुस्साए आरोपियों ने नितिन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। नितिन के पैर हाथ आदि में चोंटे आई।स्कूल के टीचर और परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी परंतु एंबुलेंस लेट होने लगी तब परिजनों ने स्वयं युवक को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
मामले में पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है,

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button