छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मंडल की प्रथम बैठक 31 जुलाई को समिति के नया बाजार कार्यालय में संपन्न हुई।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मंडल की प्रथम बैठक 31 जुलाई को समिति के नया बाजार कार्यालय में संपन्न हुई। समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान समिति प्रबंधक सुश्री कीर्ति साहू ने किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष व समिति के मार्गदर्शक झुनमुन गुप्ता से आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के संचालक मंडल का निर्वाचन 24 जुलाई को राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त, निर्वाचन अधिकारी प्रदीप भालेकर द्वारा कराया गया था। समिति के सदस्यों ने इस बार फिर से सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन कर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। निर्वाचन पदाधिकारियों में अध्यक्ष बिशाखा ठाकुर, उपाध्यक्ष उतरा यादव, संचालक गण नीलम ठाकुर, भोलेशवरी‌ साहू, चंद्राकला निर्मलकर, प्रिया निर्मलकर, रिनेश्वरी साहू, है। छ ग राज्य हथकरघा विकास एवम् विपणन सहकारी संघ की प्रतिनिधि- चित्ररेखा आमदे, बालोद जिला सहकारी संघ की प्रतिनिधि – सरस्वती कोरी निर्वाचित हुई। संचालक मंडल सदस्यों ने विशेषज्ञ संचालक के रूप में गोदावरी विश्वकर्मा को मनोनीत किया। समिति की बैठक में उत्पादन बढ़ाने सहित अनेक निर्णय लिए गये। बैठक में उपस्थित राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने समिति की आर्थिक मजबूती के लिए तथा समिति की एकता बरकार रखने के अनेक टिप्स बताए।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button