छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

शराबियों ने आरक्षक के साथ की मारपीट, आरक्षक की वर्दी फाड़ने वाला आरोपी गया जेल!



दुर्ग// सड़क पर बैठकर शराब पी रहे चार लोगों को रोकने पर कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ने वाले आरोपी को घटना के कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है। आरक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 121(1), 132 ,221, 296 के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस के मुताबिक सूर्यप्रकाश द्विवेदी आरक्षक  वर्तमान में कोतवाली थाना में पदस्थ है। डायल 112 पुलिस वाहन में ड्यूटी पर था। 16 अक्टूबर की रात को ड्यूटी दौरान पंचशील नगर दुर्ग के ईवेंट में जा रहा था। साथ डायल 112 का चालक भूपेन्द्र कुमार माहू भी था।  नयापारा शराब भट्टी दुर्ग के पास सड़क के किनारे चार पांच लोग आम रास्ते में शराब पी रहे थे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया जिसमें से एक व्यक्ति राजेन्द्र कुमार वर्मा निवासी शिवनगर बांधातालाब दुर्ग के द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए आरक्षक के साथ उलझ गया। शासकीय कार्य में बांधा डालते हुए मारपीट कर आपराधिक बल का प्रयोग कर चोट पहुंचाया एवं पुलिस आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी। डायल 112 का चालक भूपेन्द्र साहू बीच बचाव करने पर राजेन्द्र कुमार वर्मा भाग गया था।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button