छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्वयंभू हनुमान का तृतीय प्रकट उत्सव किल्ला मन्दिर में मनाया गया!



दुर्ग // अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मन्दिर तमेर पारा दुर्ग के स्वयंभू हनुमान जी का तृतीय प्रकट उत्सव 30 सितंबर सोमवार  को धूमधाम से मनाया गया ।
सुबह सात बजे से स्वयं भू हनुमान जी का रुद्र अभिषेक किया गया और हवन पश्चात महाआरती के बाद ब्राम्हण भोज और प्रसादी वितरण किया गया । तीन बजे महिला मंडल के द्वारा सस्वर सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। शाम 7 बजे से भजन मंडली के द्वारा श्री किल्ला मंदिर प्रांगण में भजन की प्रस्तुति हुई। और उसके बाद भंडारा हुआ ,जिसमे श्री किल्ला मंदिर तमेर पारा दुर्ग के समस्त भक्त गण , ताम्रकार महिला समिति , दुर्ग की आम जनता ने बहुत उत्साह से भाग लिया । उक्त अभिषेक में अनिल पद्मिनी, आनंद सीमा शामिल हुए ।
यह जानकारी द्रोण ताम्रकार सहसचिव किल्ला मन्दिर लोक न्यास तमेर पारा ने दी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button