छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्वर्गीय यशवंत साहू की स्मृति में युवा जन कल्याण संगठन द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर!

दुर्ग // ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम हनोदा स्थित गायत्री मंदिर परिसर में स्वर्गीय यशवंत साहू की स्मृति में युवा जन कल्याण संगठन द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर स्व. यशवंत साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही, रक्तदान करने वाले सभी योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ….

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा इस आयोजन ने सामाजिक सेवा और एकता का एक सशक्त संदेश दिया। स्वर्गीय यशवंत साहू को विनम्र श्रद्धांजलि । स्वर्गीय यशवंत साहू द्वारा कम उम्र में ही समाज को एक नई दिशा देकर चले गए उनके द्वारा किए गए कार्य बहुत ही सहरानीय है कम उम्र में गांव को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए वृक्षारोपण सफाई अभियान छोटे बच्चों को ट्यूशन नशा मुक्ति उन्मूलन , कैरियर गाइडेंस , ब्लड डोनेट कैंप गायत्री परिवार से जुड़कर हर घर भक्ति का अलग जागने का काम किया बच्चों को विकास के लिए नैतिक शिक्षा के माध्यम से डेली योगा क्लास लगाकर सबको स्वस्थ रखने का संकल्प लिया था, प्रत्येक रविवार को ग्राम वासियों के सहयोग से सुख शांति के लिए यज्ञ किया करते थे उनके द्वारा किया गया कार्य निश्चित रूप से हम सबको आत्मसात कराना चाहिए और  यशवंत साहू के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी समाज के लिए कार्य करना चाहिए स्वर्गीय यशवंत साहू को मेरा विनम्र श्रद्धांजलि।…..
आगे विधायक ने कहा इस अवसर पर रक्त प्रदान करने वाले रक्तदाताओं को मेरा प्रणाम मैं आज अपने आप को सौभाग्य शाली मानता हूं की आज मैं ऐसे लोगो का सम्मान कर रहा हूं, जिसका जीवन दूसरों का जीवन बचाने के लिए हुआ है, रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है,और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया, रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है, और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती, आगे कहा  रक्तदान महादान आपकी खून की कुछ बूंदे किसी के लिए खुशियों का सागर बन सकती है ऐसे पुनीत कार्य करने वाले रक्तदाता भाई बहनों को प्रणाम करता हूं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ऐसे पुनीत कार्य जीवन में निरंतर करते रहें।

इस कार्यक्रम पर सरपंच तेजराम चंदेल,विकास चंद्राकर, पंचराम कुंभकार,राजकुमार साहू, गोकरण टंडन, हीरालाल चंद्राकर, राजेश साहू, दौलत यादव, दिनेश पटेल, दानेश्वर यादव, रमेश पटेल, हीरालाल साहू, राकेश साहू, प्रकाश पटेल, थानेश साहू, टिकेश्वर साहू, अमित साहू, विष्णु ढीमर, परमानंद चंद्राकर, रोशन पटेल,निधि चन्द्राकर, मेनका चंद्राकर, जागृति चन्द्राकर, राजीव कुमार साहू ,यादवेंद्र कुमार साहू, भूपेंद्र कुंभकार, एवं युवा जन कल्याण संगठन के सभी सदस्य और ग्राम के प्रमुख नागरिकगण भी उपस्थित रहे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button