पारिवारिक वाद विवाद से परेशान होकर पत्नी पहुंची थाना शिकायत दर्ज कराने,

दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लम्बे समय से पति और पत्नी के बीच पारिवारिक वाद विवाद चल रहा था, जिससे पत्नी प्रताड़ित होकर, मोहन नगर थाना शिकायत करने पहुंची, पिछले 5 वर्षों से पति से अलग अपने मायके में रह रही पीड़िता के साथ उसके पति ने मायके में पहुंचकर मारपीट की, इससे प्रार्थिया को चोटे आई।प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351( 2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 22 उड़िया बस्ती तितुरडीह निवासी, निशा तांडी ने शिकायत दर्ज कराई कि पति के साथ बार-बार होने वाले विवाद से परेशान होकर पिछले 5 साल से वह अपने मायके तितुरडीह में रह रही है, 24 सितंबर को दोपहर में वह घर में अकेली थी, उसी समय उसका पति शिवम तांडी आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किया। इससे प्रार्थिया के हाथ,गर्दन, पैर में चोटे आई, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।